विस्फोट मामले में 09 दिन में 09 की गई जान-कई की हालत अभी भी नाजुक, बदरवास में प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होने से बार बार हो रहीं है घटनाऐं


बदरवास - बदरवास में हुये विस्फोट मामले में 09 दिन में 09 लोगो की गई जान बता दे कि बदरवास में पूर्व में भी कई बड़ी घटनाऐं हो चुकी है लेकिन शासन प्रशासन की लापरवाही आज भी दिखाई दे रही है प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होने के कारण होती चली आ रही है इस प्रकार की बड़ी घटनाऐं 
इस हादसे में पूरी तरह जल चुकी थी रूबीना जिसका इलाज इंदौर चल रहा था बुधवार की देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई इस हादसे में मरने वालो की संख्या बढ़कर 9 हो गई हैं, अभी इस हादसे में इलाज करा रहे लोगों की हालत नाजुक बनी हुई हैं, 12 अप्रैल की तारीख को अब विस्फोट की तारीख में याद रखा जाएगा जानकारी के मुताबिक बदरवास‎ में एसबीआई बैंक शाखा के पीछे‎ मोहम्मद हुसैन के घर 12 अप्रैल‎ की दोपहर आतिशबाजी बनाते‎ समय बारूद में हुए विस्फोट हो‎ गया था। हादसे में परिवार की‎ महिला बेवी उर्फ तबस्सुम उम्र 28 साल‎ पत्नी इमरान खान और तबस्सुम‎ की बेटी उमेरा उम्र 10 साल पुत्री इमरान‎ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई‎ थी। जीएमसी हॉस्पिटल शिवपुरी में‎ इलाज के दौरान कल्ला उम्र 11 साल पुत्र‎ नवल जाटव ने दम तोड़ दिया था।‎


13 अप्रैल को इलाज के दौरान‎ ग्वालियर में शिवम उम्र 14 साल पुत्र‎ नवल जाटव ने दम तोड़ दिया।‎ 16 अप्रैल को इलाज के दौरान‎ फेमिना उम्र 45 साल पत्नी मोहम्मद‎ रफीक खां ने भी दम तोड़ दिया।‎ 17 अप्रैल की सुबह आफरीन‎ उम्र 10 साल पुत्री शाहिद और खुशी‎ उम्र 20 साल पुत्री पप्पू उर्फ मोहम्मद‎ रफीक ने दम तोड़ दिया। जबकि‎ 17 अप्रैल की शाम 7रू30 बजे‎ महिला रंजीता उम्र 32 साल पत्नी नवल‎ जाटव ने भी आखिरी सांस के साथ‎ दुनिया छोड़ दी।‎ वही इस हादसे में घायल हुई 45 वर्षीय रूबीना की मौत इंदौर अपना इलाज कराते समय हो गई। इस हादसे में अब तक 9 लोगो की मौत हो चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म