कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राइजिंग सोल्स स्कूल दीगोद में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज के बाद लगातार तीन दिन स्कूल के बच्चों को योगाभ्यास कराने के लिए योग शिक्षक श्रीमती विजया रावत ने बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ कई प्रकार की जानकारियां देकर योगाभ्यास कराया एवं अगले सत्र के लिए भी समय निकालने का आश्वासन दिया उनका स्कूल प्रबंधन सहित स्कूल स्टाफ के लोगो ने आभार व्यक्त किया जानकारी के अनुसार राइजिंग सोल्स स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक स्तर बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे है इसी के साथ स्कूल संचालक का कहना है कि जैसा जैसा हमने पूर्व में कहा वह सब हमने करके भी दिखाया और आगे भी आप सभी की उम्मीदों पर राइज़िंग सोल्स इंटरनेशनल स्कूल और हम हमेशा खरा उतरने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
Tags
कोलारस