श्री हनुमान जयंती पर सांसद डॉ केपी यादव ने धर्मस्थलों पर टेका मत्था

टेकरी सरकार पर किये बालाजी के दर्शन

शिवपुरी-गुना-अशोकनगर के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने श्री हनुमान जयंती के अवसर पर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर माथा टेका इसी तारतम्य में सर्वप्रथम वह गुना स्थित प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र टेकरी सरकार हनुमान जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व सभी की सुख समृद्धि की कामना की। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने हनुमान जयंती के उपलक्ष में लोकसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों का दौरा कर मत्था टेकते हुए क्षेत्र की खुशहाली व मंगल कामना की इस अवसर पर उन्होंने गुना स्थित टेकरी सरकार श्री पंचमुखी बालाजी धाम प्रदर्शन पूजन कर माथा टेका इसके बाद अशोकनगर जिले में ग्राम जाजनखेड़ी में  श्री हनुमानजी महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित हवन में सपत्निक भाग लिया एवं भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। के बाद इसके बाद सांसद डॉक्टर के पी यादव मुंगावली विधानसभा के सहराई पहुंचे जहां पूर्व सरपंच अमरीश बैस के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन यज्ञ में सम्मिलित हुए।सेहराई में ही महान शिवभक्त परम पूज्य पंडित देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दाजी' की स्मृति में आयोजित असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्र अभिषेक गड़ी मंदिर प्रांगण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पूज्य दद्दा जी के सुपुत्र पंडित श्री अनिल शास्त्री जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया व श्री संकट मोचन बाल हनुमान जी मंदिर शांतिकुंज (सेहराई) में कई वर्षों से श्री अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है। वहाँ पहुंचकर दर्शन किए व सन्तजनों आशीर्वाद प्राप्त किया।सबसे अंत मे शाम को जानकी माता मंदिर करीला धाम पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित महा आरती में सम्मिलित होकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर करीला ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह यादव जी, श्री रंजीत राजपूत, श्री राणा जी रातीखेड़ा, युवा मोर्चा के साथी श्री हार्दिक अरोरा, श्री विक्रम सिंह यादव,श्री दीपू यादव, श्री अरुण अग्रवाल सहित कार्यकर्तागण व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म