बदरवास - जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले में 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त स्वास्थ्य मेला सर्वप्रथम 18 अप्रैल को प्रातः 10 बजे सायं 4 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास में आयोजित किया जाएगा।
विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर (मुख्य, स्तन, सर्वाइकल), सर्जिकल, स्त्री रोग, गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच सभी परीक्षण, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण बिना चिरा-बिना टांका नसबंदी एवं एड्स संबंधी जानकारी व परामर्श भी दिया जाएगा।
इन तिथियों में आयोजित किए जाएगें स्वास्थ्य मेले
विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा, 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियांधाना, 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस, 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर, 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर, 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी एवं 26 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाड़ा में आयोजित किए जाएगें।
स्वास्थ्य मेला में बनाया जाएगा डिजीटल हेल्थ कार्ड
विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला स्थानीय नागरिक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आधारकार्ड एवं आधारकार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर लेकर आए स्वास्थ्य कार्ड के बनने के बाद हितग्राही की बीमारी, जांच एवं उपचार की पूर्ण जानकारी इस कार्ड में होगी प्रदेश एवं देश में कही भी जाने पर वहां के चिकित्सक द्वारा देखी जा सकती है।
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र परिवार संबल योजना कार्डधारक हो, खाद्यान्न पात्रता पर्ची(ई राशन कार्ड) धारक परिवार, पात्रता-सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी 2011 में सम्मिलित हो आवश्यक दस्तावेजों में परिवार समग्र आईडी अथवा राशनकार्ड तथा फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र लाना होगा।
दिव्यांगजनों के निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएगें
विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में आयोजन स्थल पर दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु शेष रहे दिव्यांगजन का निःशक्तता प्रमाण पत्र तैयार किया जाकर स्थल पर ही पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी। संबंधित को दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित करायें। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत अथवा वार्ड प्रभारी उक्त आशय का प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु कोई भी दिव्यांगजन शेष नहीं है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जाने की भी व्यवस्था की जाए।
0 comments:
Post a Comment