शिवपुरी -पिछोर के लिये वार्ड आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न, शेष 09 नगर परिषदों में पूर्व आरक्षण यथावत्, कोलारस - बदरवास में भी पुराने वार्ड आरक्षण से ही होगा चुनाव - Kolaras

हरीश भार्गव, रोहित वैैष्‍णव कोलारस - राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार मंगलवार 24 मई को प्रातः 11 बजे से पीजी कॉलेज प्रांगण में जिले की शिवपुरी नगर पालिका एवं पिछोर नगर परिषद के लिये वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टर की उपस्थिति में उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

जिले की एक नगर पालिका एवं 10 नगर परिषदों के लिये क्या रहा वार्ड आरक्षण जाने 


नगर परिषद करैरा, कोलारस, बदरवास, बैराड, खनियाधाना 05 नगर परिषद के लिये पूर्व में किये गये वार्ड आरक्षण ही यथा स्थिति यानि की पूर्व में हुआ वार्ड आरक्षण ही नियम अनुसार मान्य किया गया।

नगर परिषद रन्नौद, मंगरौनी, पोहरी नवीन नगर परिषद बनाई गई अतः यहां भी पूर्व का आरक्षण ही मान्य किया गया। 

नगर परिषद नरवर का गठन प्रक्रिया विलम्ब से होने के कारण यहां चुनाव प्रथक से होते है इस कारण यहां वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया आवश्यक नहीं थी।

नगर पालिका शिवपुरी एवं नगर परिषद पिछोर के लिये वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार की दोपहर 11 बजे के उपरांत से प्रारम्भ की गई कुल मिलाकर आरक्षण एवं न्यायालय के आदेश का पालन करते हुये मंगलवार को वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में जिले के शिवपुरी एवं पिछोर को छोड़ कर शेष के लिये आरक्षण प्रक्रिया पूर्व में की गई ही यथावत रखी गई उसी आधार पर जून माह में नगर निकाय चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग करा सकता है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म