कोलारस एसडीओपी यादव के निर्देश का पालन करते हुये तेंदुआ पुलिस ने ईनामी हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार - Tendua

कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना तेंदुआ क्षेत्र मे 1 मार्च को जमींन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड गए। जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी कुल्हाडी से हमला बोल दिया, जिसके चलते एक युवक को काफी चोटें आई एवं उसे वेहोसी की हालत मे छोड़कर उक्त आरोपी फरार हो गए थे । घटना पर से थाना तेंदुआ पर अपराध क्रं. 23/22 धारा 307,324,323,294,506,34 भदवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल द्वारा घटना के आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । विवेचना के दौरान डॉक्टरी परीक्षण की रिपोर्ट सामने आई तो उसमें यह मामला हत्या के प्रयास का सामने आया । जिसपर पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 का इजाफा कर आरोपीयों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। परंतु सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार रहे। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने तीनों बेटों पर 2-2 हजार का इनाम घोषित किया। जिसपर से आज दिनांक को अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे तेंदुआ थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया ने मुखबिर की सूचना पर से उक्त आरोपीयों को खेरे बाले हनुमान मंदिर लेवा से गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया  जहां माननीय न्यायालय ने चारों आरोपीयों को जेल भेज दिया  उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी तेंदुआ मुकेश दुबोलिया, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सोनी, आरक्षक अमरीश कुमार, बलवंत पाल, शिववीर सेंगर, भुवनेश शर्मा और आरक्षक चालक रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म