कोलारस - कोलारस में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन सुनाया गया जिसमें लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में सभी को अवगत कराया गया इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन खेमरिया, मंडल उपाध्यक्ष भानु जाट, विधायक प्रतिनिधि रामजी लाल धाकड़, मंडल मंत्री अरुण शर्मा, डॉक्टर सिमरन रंधावा सांसद प्रतिनिधि, कोलारस अनुविभागीय अधिकारी बीबी श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी पूजा स्वर्णकार, नगर पालिका सीएमओ महेश चंद्र जाटव, कोलारस क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहित सभी सहायिका लडली लक्ष्मी बेटियां एवं कोलारस में होनहार बच्चियों को सम्मानित किया गया जिन बच्चियों में कोलारस में अपनी क्लास में अच्छा परसेंटेज बनाया उनको भी सम्मान किया गया।
लाडली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन का भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में सांय 6.30 बजे से किया गया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में सांय 07 बजे मंचासीन हुए उक्त कार्यक्रम मे लाडली लक्ष्मी योजना की योजना प्रारंभ से वर्तमान तक लाभांवित हितग्राही एवं उनके अभिभावक सम्मिलित किये गए, जिनको आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं एन.आर.एल.एम. स्व-सहायता समूहों की दीदीओं द्वारा उनके घर-घर जाकर पीले चावल देकर कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया था।
Tags
कोलारस