कोलारस के ग्राम तानपूर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

रुक्मणी विवाह गोवर्धन पूजा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन
कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है। क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा , प्रवचन   का श्रव्य लाभ ले अपने जीवन को खुशहाल बना रहे धर्मप्रेमी। एक और वैवाहिक कार्यक्रम तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों में भक्ति का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीण अंचलों में श्रीमद् भागवत कथा राम कथा बड़ी धूमधाम से चल रही है। धार्मिक भावना से ओतप्रोत ग्राम झुंड (तानपूर) मैं विगत दिवस श्री राजेश जी महाराज ब्रह्मर्षि ने अपने मुखारविंद से भगवान की लीलाओं का गुणगान बड़े ही सरल सुगम ढंग से श्रवण कराया। कथा के प्रसंग में रुक्मणी विवाह, गोवर्धन पूजा, ब्रज की होली का उत्सव गाजे-बाजे एवं बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रुकमणी विवाह एवं गोवर्धन पूजा पर देर शाम तक भक्तों ने नृत्य किया एवं भगवान की पूजा अर्चना की। विगत दिवस श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम रावत पढोरा सड़क के द्वारा भागवत कथा का महत्व एवं धर्म को जानना तथा धर्म के रास्ते पर चलने के बारे में भक्तों को बड़े ही प्रभावी ढंग से समझाया सुखताल धाम से पधारे श्री राजेश जी महाराज के बारे में भी जनता को बताया की हमारे महाराज उस पवित्र भूमि से हमारे बीच में है जहां सुखदेव जी महाराज ने राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया था हम बड़े ही सौभाग्यशाली है कि ऐसे महान पुरुष के श्री मुख से हमें महापुराण श्रवण प्राप्त हो रहा है। कथा के व्यवस्थापक मदन रावत, दीपेश रावत ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि श्री मदभागवत महापुराण का प्रसाद ग्रहण कर जीवन को धन्य बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म