कोलारस - विगत दिवस कोलारस थाना प्रभारी आलोक भदौरिया और एसआई रूपेश शर्मा को समस्त पुलिस स्टाफ कोलारस ने एक विदाई समारोह का आयोजन कर विदा किया पुलिस स्टाफ और नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा शाल और माल्यार्पण कर ससम्मान उनकी बिदाई की। अपने 8 माह के छोटे से कार्यकाल में कई चोरियों और घटनाओ को ट्रेश करने में दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
सहकारी बैंक घोटाले की जांच में भी इन्होंने अपना योगदान दिया था इनकी बिदाई के अवसर पर नवागत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय यादव सहित लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा उप-निरीक्षक अंजली सिंह, सहायक उप-निरीक्षक राजकुमारी चौधरी, सहायक उप-निरीक्षक शत्रुधन सिंह भदौरिया, सहायक उप निरीक्षक बृजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक सलीम उल्ला खान, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, अवतार सिंह, सुभाष यादव, आरक्षक प्रभजोत सिंह, लालू यादव, धर्मेंद्र, नीलेश शर्मा, मंजू लता शर्मा सुनील रघुवंशी बलवीर सिंगर अनिल यादव सौरभ पचौरी कोलारस मीडिया कर्मियों में प्रधान संपादक हरीश भार्गव, विशोक व्यास, शाकिर खान सहित थाना कोलारस का समस्त स्टाफगण मौजूद रहा।
Tags
कोलारस
