थाना प्रभारी भदौरिया को बदरवास, शर्मा को साइबर सेल की कमान

हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, रामजीलाल बाबा कोलारस - कोलारस थाना प्रभारी अमित भदौरिया को बदरवास थाने की कमान सौपी गई तथा इसी के साथ टीआई राकेश शर्मा को सायबर सेल का दायित्व सौंपा गया। 

शिवपुरी‎ जिले के पुलिस थानों में पुलिस‎ अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शनिवार को‎ फेरबदल किया है जिसमें कोलारस टीआई‎ भदौरिया को बदरवास थाना और‎ टीआई राकेश शर्मा को सायबर‎ सेल का दायित्व सौंपा गया है एसपी राजेश सिंह चंदेल ने‎ टीआई अमित भदौरिया को‎ पुलिस लाइन से थाना प्रभारी‎ बदरवास और टीआई राकेश‎ शर्मा बदरवास से प्रभारी‎ सायबर सेल बनाया है।

इसी‎ तरह एसआई अशोक जोशी‎ थाना प्रभारी गोपालपुर से थाना‎ बदरवास, एसआई कुलदीप‎ सगर थाना कोतवाली से थाना‎ प्रभारी गोपालपुर, एसआई‎ अंकित उपाध्याय थाना‎ कोतवाली से थाना कोलारस,‎ अरविंद छारी कोलारस से थाना‎ कोतवाली और कार्यवाहक‎ एसआई वीरेंद्र मार्काे थाना‎ गोवर्धन से थाना कोतवाली‎ तबादला किया है।‎


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म