मैरिज गार्डन में तीन बच्चों को छोड़ बाजार सामान लेने गई महिला लापता

कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रन्नौद के मैरिज‎ गार्डन में शादी समारोह में शामिल‎ होने आई तीन बच्चों की मां लापता‎ हो गई है बाजार सामान लाने‎ की कहकर गई थी पुलिस ने‎ गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर‎ दी है।‎

जानकारी के अनुसार बाजार से सामान लाने की कहकर गई  सीमा‎ उम्र करीब 35 पत्नी बबलू यादव निवासी‎ तिजारपुर मायापुर 9 मई से लापता‎ है पति ने रन्नौद थाने आकर अपनी पत्नी सीमा की‎ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई सीमा यादव तीन बच्चों के संग‎ शादी समारोह में शामिल होने के‎ लिए रन्नौद कस्बे के मैरिज गार्डन में‎ आई थी बाजार से सामान लाने‎ की कहकर बच्चों को मैरिज गार्डन‎ में छोड़ दिया उसके बाद से सीमा‎ यादव नहीं लौटी है पुलिस ने‎ मामला दर्ज कर तलाश प्रारंभ कर दी है।‎

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म