3 मई को शादी 8 मई को दुल्हन की पुनः विदा 10 मई का दुल्हा गायव 12 मई को मिला शव, परिजनों ने जताई हल्या की अशंका
कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिजौदा में एक युवक जोकि हाल ही में दूल्हा बना था दूल्हे का शव ग्राम की ही बरसाती नाले में पड़ी मिली उक्त युवक तीन दिन से लापता था इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को उठाकर पीएम के लिए कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया युवक के शरीर पर चोट के निशान पाये गये है जिसके चलते उक्त घटना में युवक की हत्या किये जाने की अशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रामू परिहार पुत्र रमेश परिहार उम्र 19 साल निवासी रिजौदा की शादी बीते 3 मई को खोदा निवासी एक युवती से हुई थी शादी के बाद घर में खुशी का माहौल था 8 मई को रामू की पत्नी को घर वाले विदा कराकर अपने साथ ले गए उसके बाद बीते 10 मई को युवक अपने पूरे परिवार के साथ खेत पर काम करने गया था।
परिजनों का कहना है कि - खेत से दोपहर के समय लगभग 3 बजे युवक खेत से घर जाने की कहकर निकला परंतु घर नहीं पहुंचा शाम को जब परिवार के सभी सदस्य घर पहुंचे तो युवक घर पर नहीं था परिजनों ने युवक को ग्राम में तलाश किया जिसके बाद रिश्तेदारों से भी संपर्क किया लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला जिसके चलते परिजनों ने तत्काल इस मामले की सूचना लुकवासा पुलिस को दी जिस पर से लुकवासा पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई।
आज यानि गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त युवक का शव ग्राम के पास ही बरसाती नाले में पडी हुई है तत्काल परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और देखा कि युवक के कंधे और अंगुली में चोट के निशान मिले है साथ ही युवक के गले में तौलिया मिली जिससे गला दबाकर दम घुटने से युवक की मौत होना प्रतीत होना बताया गया है अब यह गला घोटकर हत्या है या आत्महत्या यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा हालांकि परिजन गांव में किसी से कोई भी रंजिश होने की बात से इंकार कर रहे है।
