कोलारस - जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश जादौन को भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा 11 मई को जारी किये गये आदेश के क्रम में भाजपा की सदस्यता से निष्काषित कर दिया है जादौन पर पार्टी विरोधी खबरें पोस्ट करने का आरोप लगाया गया जिसके चलते एक सप्ताह पूर्व पार्टी द्वारा नोटिस जारी किया गया जिसके क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम द्वारा पूर्व भाजपा नेता जगदीश जादौन को भाजपा की सदस्यता से निष्काशन करने का आदेश जारी किया गया जादौन काफी लम्बे समय से विना नाम लिये लगातार खबरे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे जिसके चलते उनके विरूद्ध अनेक शिकायते पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंची जिसके चलते पार्टी द्वारा उन्हें बिना समय अबधी के पार्टी से निष्कासन कर दिया है।
भाजपा से निष्कासन के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुये जादौन ने कहा कि मेरे द्वारा पार्टी के विरोध में किसी प्रकार की पोस्ट नहीं की गई व्यक्ति विशेष के कार्यो को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध किया गया और आगे भी करता रहूंगा तथा किसी अन्य दल में जाने का सबाल नहीं है अपनी सच्चाई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखूंगा साथ ही जादौन ने कहा कि पार्टी के नाम पर चल रहे अबैध धंधों का विरोध करता रहूंगा - जादौन
निलंबन को लेकर में अपने संगठन के बरिष्ठ नेताओं से चर्चा करूँगा लेकिन क्षेत्र में पार्टी के नाम पर चल रही निर्माण कार्यों में कमीशन खोरी दलाली अबैध रेत बजरी के खिलाफ अपनी आबाज हर समय हर जगह उठता रहूँगा क्षेत्र चल रहे पार्टी नेताओं जनप्रतिनिधियों के अबैधों की खिलाफ़त करता हूँ करता रहूंगा परिणाम कुछ भी हो।
पार्टी के खिलाफ आज तक न तो कुछ लिखा है न विरोध किया है और न आगे करूँगा पार्टी के नाम पर जो कमीशन खोरी अबैध धंधे कर रहे है उनके खिलाफ आबाज हमेशा बुलन्द करता रहूंगा।


