तर्क पूर्ण और निर्डर होकर की पत्रकारिता जयकिशन शर्मा ने: राज्य मंत्री प्रहलाद भारती

समाजिक गतिविधियों के माध्यम से आईना दिखाने का कार्य करते हैं पत्रकार: प्रमोद भार्गव

स्व. जयकिशन के नाम पर यह कार्यक्रम पत्रकारिता जगत में शिवपुरी की पहचान बना: आलोक एम इंदौरिया

शिवपुरी - वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा की 12वी पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन होटल वरूण इन में किया गया। उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तत्पश्चात सभी पत्रकार बन्धुओं ने मिलकर जयकिशन शर्मा पत्रकारिता सम्मान 2022 से वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक प्रमोद भार्गव को शॉल श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह कार्र्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव ने कहा कि जनप्रतिनिधि और पत्रकार एक दूसरे के पूरक हैं इन्हें सेतु जैसा कार्य करना चाहिए क्योंकि पत्रकार भी समाजिक गतिविधियों के माध्यम से आईना दिखाने का कार्य करते हैं और राजनेता भी सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाते हैं जब एक दूसरे में सामंजस्य की भावना होगी तो को कार्य ऊंचाई छूएगा,पत्रकारिता को प्रतिपक्ष की भूमिका में होना चाहिए आज का दौर भी इमरजेंसी के दौर से ज्यादा भिन्न नहीं है। वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इंदौरिया ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के आयोजक लालू शर्मा को साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होंने स्व. जयकिशन के नाम पर यह समारोह शिवपुरी की एक अच्छी परंपरा की नींव डाली हैं। इस सम्मान से उत्साहित होकर युवा पत्रकार और वेहतर कार्य करेंगे। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद  भारती ने कहा कि आज के इस युग में भौतिक वादी और राजनैतिक युग में यदि कोई भी पुत्र अपने पिता की पुण्यतिथि मनाता हैं और दूसरों को भी उनके चरणों में पुष्प अर्पित कराता हैं यह बहुत अच्छी परंपरा है। साथ ही उन्होंने पत्रकारों को मजबूत करने की बात भी कहीं। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. एचपी जैन कहा कि भले जयकिशन की योग्यता कम थी लेकिन उन्होंने हमेशा तर्क पूर्ण पत्रकारिता करते थे जिससे समाज में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई थी। इसी कारण वह चाहे किसी अधिकारी हो या राजनेता जहां कोई प्रश्न पूछना होता तो वह निर्डर होकर पूछ लेते थे। इसलिए आज उनका नाम निर्डर पत्रकारिता के लिए जाना पहचाना जाता हैं। पत्रकार उमेश भारद्वाज ने कहा कि  स्व.जयकिशन शर्मा की निडर पत्रकारिता से सीख लेना चाहिए क्योंकि पहले जयकिशन शर्मा जैसे निडर पत्रकार थे हमें उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर नए पत्रकारों को संकल्प लेकर अपने पत्रकारिता के कार्य को गति प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी समीर गांधी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में किरन कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा द्वारा मंचासीन लोगों का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन नेपाल सिंह बघेल ने किया वहीं आभार व्यक्त लालू शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म