उम्मीदवार या प्रस्तावक, फार्म भरकर, समीक्षा की रसीद के साथ 03 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस, देर शाम तक चुनाव चिन्ह हो जायेंगे आवंटित, गुरूवार से प्रचार में जुटेंगे उम्मीदवार

कोलारस - बुधवार की सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 03 बजे तक चुनाव मैदान में खड़े उम्मीवार अपना नाम वापस ले सकेंगे जिसके लिये उम्मीदवार या प्रस्तावक में से कोई भी एक रिटार्निंग अधिकारी के समक्ष फार्म भरकर समीक्षा की रसीद संलग्न करने के साथ नाम वापस ले सकेंगे दोपहर 03 बजे नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद रिटार्निंग अधिकारी पार्टी के उम्मीदवार एवं निर्दलियों को देर शाम चुनाव चिन्ह आवंटित हो जायेंगे उसके बाद चुनाव मैदान से पीछे हटने वाले उम्मीदवार लिखित समर्थन दे सकते है जिसका निर्वाचन से कोई लेना देना नहंी होगा बुधवार से ठीक 21 दिन उपरांत 13 जुलाई को कोलारस नगर परिषद क्षेत्र के लिये मतदान होगा जबकि बदरवास रन्नौद 06 जुलाई को मतदान होगा, मतगणना पहले चरण की 17 जुलाई तथा दूसरे चरण की 18 जुलाई को सम्पन्न होगी। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म