रामजीलाल बाबा बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास में नई तहसील के पास फोरलाईन पर कोलारस से बदरवास होते हुये राधौगढ़ जा रही चाची एवं भतीजे की बाईक में अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते मीना पत्नि प्रकाष योगी उम्र 35 साल निवासी गोरा टीला ब्लॉक कोलारस की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे भतीजा आकाश योगी उम्र 25 साल निवासी सिंगारी करैरा के पैर बुरी तरह क्षति ग्रस्त होने तथा रक्त का बहाव अधिक हो जाने के कारण गम्भीर हालत में भतीजे आकाष योगी को जिला चिकित्सालय में गम्भीर हालत में बदरवास से रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार आकाश योगी निवासी सिंगारी करैरा अपनी चाची मीना योगी निवासी गोरा टीला ब्लॉक कोलारस के साथ बाइक से राधौगढ़ रिश्तेदार के यहां गोदी के कार्यक्रम में बाइक से जा रहे थे शाम के करीब 5 बजे जब वह बदरवास नई तहसील के सामने फोरलाईन पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार मीना व आकाश योगी जमीन पर गिर गए जहां गंभीर चोट लग जाने से मीना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment