जिला पंचायत के 25 वार्डो से 248 प्रत्याशी मैदान में, कोलारस जनपद के 25 वार्डो से 121 प्रत्याशी मैदान में

कोलारस - त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में गत दिवस जिला पंचायत के 59 उम्मीदवार और जनपद के 172 उम्मीदवारों ने संपूर्ण शिवपुरी जिले के जनपद पंचायतों से अपनी उम्मीदवारी त्याग दी यानी पर्चा वापस ले लिए शिवपुरी जनपद पंचायत मैं 25 जनपद सदस्य के पद पर 185 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया था जिसमें से दो आवेदन पत्र निरस्त और 36 आवेदन पत्र उम्मीदवारों ने वापस ले लिए वर्तमान मैं मात्र 1 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं करेरा जनपद पंचायत मैं 25 जनपद सदस्यों के पद हैं इसके लिए 171 नामांकन उम्मीदवारों ने दाखिल किए जिसमें से गत शुक्रवार को 18 वापस ले लिए वर्तमान में 153 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं नरवर जनपद पंचायत में 21 सदस्य के पद इनके चुनाव हेतु 132 लोगों ने चुनावी पर्चा दाखिल किए एक फार्म निरस्त और 18 फार्म उम्मीदवारों ने वापस ले लिए मात्र 118 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं पहोरी-मैं 22 पद है 152 लोगों ने चुनावी मैदान में पर्चे दाखिल किए एक फॉर्मेट और 17 फार्म वापस गत शुक्रवार को ले लिए वर्तमान में 134 लोग चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं पिछोर-25 जनपद सदस्य के लिए 200 लोगों ने चुनावी पर्चा जमा किए 3 फार्म नस्त 14 फार्म वापस वर्तमान में 183 लोग चुनाव लड़ रहे हैं खनियाधाना जनपद पंचायत में 25 जनपद सदस्य के पद के विरुद्ध 227 आवेदन प्राप्त हुए इसमें 17 आवेदन पत्र वापस वर्तमान में 210 लोग चुनावी समर में दम भर रहे हैं बदरवास जनपद पंचायत में 25 जनपद सदस्य के पद के विरुद्ध 154 लोगों ने पर्चा दाखिल किया जिसमें एक निरस्त और 27 लोगों ने अपना नामांकन वापस लिया 126 लोग अपना भाग्य चुनाव में देख रहे हैं कोलारस जनपद पंचायत में 25 जनपद सदस्य के पद हैं जिसमें 157 लोगों ने चुनावी पर्चा दाखिल किया 6 फार्म निरस्त और 30 लोगों ने अपना आवेदन चुनाव प्रक्रिया से वापस लिया वर्तमान में मात्र 121 उम्मीदवार चुनावी मैदान में क्यों हुए हैं।

25 जिला पंचायत सदस्य हेतु 248 प्रत्याशी मैदान में

जिला पंचायत शिवपुरी में मात्र 25 वार्ड हैं जिला अध्यक्ष पद हेतु 248 जिला पंचायत में उम्मीदवार अपना भाग अजमा रहे हैं जिला पंचायत सदस्य हेतु कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव पत्नी प्रभा जाटव ने वार्ड 8 से अपना पर्चा वापस ले लिया है सुरेंद्र कोली 8 बाढ़ से प्रत्याशी हैं जिनका भविष्य चुनावी प्रचार के आधार पर खिलता हुआ दिख रहा है सबसे बड़ी टक्कर वार्ड वार्ड 9, 25 , 18 व 19 वार्ड में है सबसे कम उम्मीदवार वार्ड 21 में हैं, इस वार्ड से मात्र 5 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं लेकिन टक्कर कांटे की है इस वार्ड में पूर्व विधायक महेंद्र यादव की बेटी नेहा अमित यादव और प्रदीप यादव की पत्नी पप्पी यादव, शशि पत्नी कल्याण सिंह यादव मैदान में है इन सभी परिवारों की ग्रामीण राजनीति में पकड़ हमेशा रही है टीला ,बडोरा दुमदुमा, लालपुर वार्ड से पूर्व विधायक शकुंतला खटीक का पुत्र कपिल खटीक मैदान में अपना भाग आजमा रहा है और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार मैदान में हैं वही पर्यावरण प्रेमी राजा परिहार भी इसी वार्ड से मैदान में हैं लोगों की माने तो शकुंतला खटीक एवं राजा परिहार का चुनाव प्रचार हर ग्राम तक पहुंच चुका है वार्ड 9 से चुनावी समर में गोपाल पाल इंजीनियर एवं सुनील पंडित ठेकेदार के अलावा अन्य रावत और अन्य समाज के लोग चुनावी समर में हुंकार भर रहे हैं उधर दिनारा क्षेत्र से महेंद्र पांडे, रूपा यादव के अलावा अन्य लोग भी चुनाव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म