कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र की दो जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम शनिवार को हुई मतगणना के दौरान सामने आया जिसकी घोषणा सारणी बार सूची बनने के बाद 28 जून मंगलवार को परिणाम की घोषणा के साथ प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे बदरवास एवं खानियाधाना जनपद पंचायत के परिणाम शनिवार को निकलकर सामने आये जिसमें बदरवास ब्लॉक के वार्ड क्र. 21 से नेहा पुत्री महेन्द्र यादव प्रदेष कारणारिणी सदस्य भाजपा काफी लम्बे अंतराल से चुनाव जीतकर आई उनके अलावा बदरवास ब्लॉक के वार्ड नं. 22 से दंगल सिंह गुर्जर पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर टामकी बाले चुनाव जीते दोनो वोट नेहा यादव के समर्थक बताये जा रहे है इसके अलावा खानियाधाना सहित अन्य ब्लॉकों से भी नेहा पुत्री महेन्द्र यादव को अच्छा समर्थन मिला तो उपाध्यक्ष पद के वोटो को मिलाकर नेहा यादव या पड़ोरा वाले गु्रप मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के आंकड़े बैठाने में कामयाव हो सकते है।
Tags
कोलारस