- सहरिया क्रांति ने ज्ञापन सौंपा
शिवपुरी - शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में हो रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जाँच कराए जाने की मांग को लेकर सहरिया क्रांति की जंगल बचाओ विंग के युवाओं द्वारा संचालक माधव राष्ट्रीय उद्धान के माध्यम से मु यमंत्री मध्यप्रदेश शासन और प्रमुख सचिव वन के नाम ज्ञापन सोंपा है, जिसमे चेतावनी दी है की यदि दोषियों पर जांच दल गठित कर कार्यवाही नहीं की तो सहरिया क्रांति द्वारा बडा आन्दोलन किया जायेगा
सहरिया क्रांति ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि माधव नेशनल पार्क शिवपुरी हम सभी वनवासियों के सपनों का प्रोजेक्ट है,जिसके लिए हम आदिवासियों ने विस्थापन की पीढा भी भोगी है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नेशनल पार्क अधिकारीयों के लिए शासन ने काफ ी बजट जारी किया है ताकि पार्क में वन्य प्राणियों का संरक्षण किया जा सके। समाचार पत्रों के माध्यम से हमे ज्ञात हुआ है कि शिवपुरी के लिए महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट के तहत जो सामग्री क्रय की जा रही है उसमे काफी हेर-फेर किया जा रहा है । जालियां व एंगल कमजोर लिए जा रहे हैं जो गुणवत्ता हीन हैं । एंगल और जाली कमजोर होने से आसपास बसे ग्रामीण भयभीत हैं उन्हें डर है कि जंगली जानवर उनके गाँव में इन जालियों को तोडकर आसानी से प्रवेश कर जायेंगे और मानव जीवन को खतरा बन सकते हैं।
पूरे पार्क में जो भी कार्य हो रहे हैं उनमे जमकर भ्रस्टाचार किया जा रहा है चाहे वो व्रक्षारोपण हो ,घांस मैदान का निर्माण अथवा सडक निर्माण सभी में भ्रष्टाचार किया गया है सहरिया क्रांति द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अपील है की नेशनल पार्क में जो भी क्रय किया जा रहा है अथवा कार्य किये जा रहे हैं उसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दण्डित करें व शिवपुरी के लिए महत्वपूर्ण इस पार्क से शिवपुरी लाभान्वित हो सके ।
अगर इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो हमें आंदोलन को विवश होना पडेगा जिसकी ज मेदारी प्रशासन की और शासन की होगी
0 comments:
Post a Comment