कांग्रेस के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. कैबिनेट मंत्रियों बालासाहेब थोराट और कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में ठाकरे से मुलाकात की. वहां प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष और मंत्री जयंत पाटिल भी मौजूद थे. सभी की निगाहें अभी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर हैं जिनकी शिवसेना नीत एमवीए के गठन में अहम भूमिका रही है. इस बीच महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी सचिव एचके पाटिल ने पार्टी के सभी 44 विधायकों से अलग-अलग बातचीत की. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पाटिल ने विधायकों के साथ राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.
जल्द समाधान निकल जाएगा- सलमान खुर्शीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उम्मीद जताई है कि महाराष्ट्र में जो सियासी हलचल है उसका जल्दी ही समाधान निकल जाएगा.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कल 1 बजे बुलाई कैबिनेट की बैठक
महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने कल 1 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
मुझे विधायक दल के नेता के पद से क्यों हटाया गया- एकनाथ शिंदे
सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनका शिवसेना छोड़ने का कोई विचार नहीं है. शिंदे ने कहा कि उन्होंने पार्टी विरोधी कोई काम नहीं किया, विधायक दल के नेता के पद से क्यों हटाया गया.
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच फोन पर हुई बात
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से फोन पर बातचीत की. ये बातचीत करीब 15 मिनट तक चली. एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना रास्ते से भटक गई है. शिंदे ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने की शर्त रखी. उद्धव ठाकरे ने इस पर शर्त पर विचार करने के लिए कहा.
एकनाथ शिंदे से बात हुई है, वे हमारे पुराने साथी- संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे से बात हुई है और वह हमारे पुराने साथी हैं. हमारा उनके साथ अच्छा रिश्ता रहा है. हमने बीजेपी का साथ क्यों छोड़ा वह सबको पता है जिसमें एकनाथ शिंदे भी शामिल रहे हैं.
कांग्रेस ने कहा- सभी 44 विधायक हमारे संपर्क में
शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे के सत्तारुढ़ शिवसेना में संकट पैदा करने के बाद, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी के एक घटक कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसके सभी 44 विधायक, विधायक दल के नेता और राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट के संपर्क में हैं. पार्टी के बयान में उन खबरों का भी खंडन किया गया है जिसके अनुसार, थोराट ने सीएलपी नेता का पद छोड़ दिया था. इस खबर को ‘‘शरारतपूर्ण और झूठा’’ करार दिया था. कांग्रेस के बयान में कहा गया, ‘‘बालासाहेब थोराट राजनीतिक घटनाक्रमों पर करीबी नजर रख रही है.
वापसी के लिए शिंदे ने रखी शर्त
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने वापस आने के लिए बड़ी शर्त रख दी है. शिंदे की शर्त है कि शिवसेना , बीजेपी के साथ वापस आए. वहीं शिंदे के खिलाफ मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
सूरत के होटल में शिवसेना नेताओं से मिले मिलिंद नारवेकर और रवि फाटक
शिवसेना नेता मिलिंद नारवेकर और रवि फाटक ने सूरत के ली मेरिडेन होटल में शिवेसना नेताओं से मुलाकात की.
0 comments:
Post a Comment