मायापुर - पुलिस अधीक्षक राजेश सिहं चंदेल साहब व्दारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांती पूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु अबैध शराब माफियाओं पर शक्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया साहब के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी पिछोर दीपक तोमर साहब के नेतृत्व में थाना प्रभारी मायापुर को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि खनियाधाना तरफ से एक बोलेरो सफेद रंग की जिसका नंबर RJ 01 UA 1216 का ड़्राइवर एव उसके साथ बैठे दो अन्य लोग अपनी बोलेरो गाडी मे प्लास्टिक के कट्टो मे देशी प्लेन शराब के क्वार्टर भरकर लेकर आ रहा है जो अहरबानपुर गावं मे लेकर जाने वाले है मुखबिर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना हुई खनियाधाना रोड से अहरबानपुर जाने वाले जोड पर पहुचा तो ग्राम अहरबानपुर तरफ उक्त नंबर की सफेद बोलेरो गाडी जाती दिखी जिसका पीछा किया गाडी में चालक के अलावा दो अन्य लोग बैठे थे ड्राईवर ग्राम अहरबानपुर मे गाडी लेकर केवट मोहल्ले में पहुचा वहा पर ड्राईवर एवं गाडी मे बैठे दोनो लोग गाडी मे से उतरकर गावं में से खेतो मे होकर जंगल की ओर भागने लगे जिनका फोर्स की मदद से पीछा किया तो उक्त तीनो आरोपी अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर फागने मे सफल रहे बोलेरो गाडी को चैक करने पर गाडी मे रखे 7 प्लास्टिक के कट्टो मे देशी प्लैन शराब के क्वार्टर उक्त सातो प्लास्टिक के कट्टो मे 410 देशी प्लेन शराब के क्वार्टर भरे हुये मिले जिनका कुल वजन 73.800 लीटर कीमती 32000 रुपये की मिली एव एक बोलेरो गाडी क्र RJ 01 UA 1216 मय शराब के मौके पर जप्त की जाकर थाना लाकर तीनो फरार आरोपीयो के विरुध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है
उक्त कार्यवाही मे - थाना प्रभारी मायापुर उनि हरीशंकर शर्मा एवं उनकी टीम सउनि डीडी शर्मा, प्र।आऱ 145 दीपक श्रीवास्तव, आर सर्वेश शर्मा आर.सुरेन्द्र गुर्जर, अरुण राठौर आर चन्द्रभान सिंह ,आर विक्रात शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।
Tags
शिवपुरी
