कोलारस - कोलारस के पास पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर बुधवार 22 जून को इरकॉन षिवपुरी - गुना टोलवे लिमिटेड के अंतर्गत भारत सरकार का उपक्रम है जिसमें षिवपुरी से गुना तक के हाईवे का निर्माण और 20 साल रखरखाव इरकॉन कम्पनी द्वारा किया जा रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 46 पर कोलारस के पास ग्राम पूरनखेड़ी पर इरकॉन कम्पनी का टोल प्लाजा स्थित है जिस पर इरकॉन कम्पनी द्वारा इस वर्ष आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलल्क्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया साथ ही इसी क्रम में कम्पनी द्वारा पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर एक दिवसीय रक्त दान षिविर का आयोजन किया गया जिसमें टोल कर्मियों सहित अनेक युवाओं ने बड़ चड़ कर भाग लिया रक्त दान का षिविर बुधवार 22 जून को सुबह 11 बजे से प्रारम्भ हुआ जिसमें अनेक युवाओं ने भाग लिया।
Home
कोलारस
पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर इरकॉन कम्पनी के द्वारा रक्त दान षिविर का आयोजन किया गया - Kolaras
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment