कोलारस - नगर निकाय के चुनावों की तारीक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी षिवपुरी द्वारा स्थानीय निर्वाचन जिसमें षिवपुरी नगर पालिका सहित जिले की सभी 09 नगर परिषदों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनावों की तारीक में बदलाव करने का आदेष जारी किया गया कलेक्टर द्वारा जारी किये गये संषोधन आदेष में 03 अगस्त बुधवार को षिवुपरी नगर पालिका सहित 03 नगर परिषदों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिये चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की जायेगी जिसमें नगर परिषद करैरा, नगर परिषद बदरवास, नगर परिषद रन्नौद के लिये 03 अगस्त को चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की जायेगी।
04 अगस्त गुरूवार को जिले की शेष 06 नगर परिषदों के लिये चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की जायेगी जिसमें नगर परिषद कोलारस, नगर परिषद पिछोर, नगर परिषद खनियाधाना, नगर परिषद पोहरी, नगर परिषद बैराड़, नगर परिषद मगरौनी के लिये 04 अगस्त गुरूवार को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिये चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की जायेगी कोलारस नगर परिषद चुनाव के पीठासीन अधिकारी एसडीएम वीवीएल श्रीवास्तव होंगें जबकि बदरवास नगर परिषद चुनाव के पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता रहेेंगे इसी क्रम में रन्नौद नगर परिषद के पीठासीन अधिकारी एसडीएम वीवीएल श्रीवास्तव के नेत्रत्व में चुनाव प्रक्रिया कोलारस एवं रन्नौद के लिये आयोजित की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment