जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिये दो उम्मीदवार द्वारा नामांकन फार्म भरे गये जिनमें अध्यक्ष गुट की ओर से पिछोर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेता नवप्रभा पडरिया के पुत्र अमित पड़रिया द्वारा नामांकन फार्म भरा गया जबकि दूसरी तरफ रावत जी की वहू द्वारा नामांकन फार्म भरा गया जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया आयोजित की गई मतदान के दौरान भाजपा नेता अमित पडरिया को 16 मत प्राप्त हुये जबकि दूसरे नम्बर पर रावत जी की बहू को 08 मत प्राप्त हुये जबकि 01 मत नहीं डल सका संघर्ष पूर्ण मुकावले में भले ही अमित पडरिया समाज के 05 अन्य सदस्यों की दम पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव जीतने में कामयाव हो गये हो किन्तु पड़ोरा वाले जिनके परिवार से 02 जिला पंचायत सदस्य है उपाध्यक्षी से ज्यादा प्रभाव पड़ोरा वालो के पक्ष में दिखाई दे रहा है जिला पंचायत का चुनाव जीतने के बाद जिला मुख्यालय षिवपुरी में भाजपा नेताओं द्वारा विजय जुलूस निकाला गया जिसमें जिले के हजारों लोग शामिल हुये।
भाजपा नेता महेन्द्र यादव की पुत्री नेहा यादव निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनी, उपाध्यक्ष पद के लिये कांटे के मुकावले में अमित पड़रिया निर्वाचित
शिवपुरी- शुक्रवार 29 जुलाई को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की गई जिसमें नेहा-अमित यादव पुत्री महेन्द्र यादव पूर्व विधायक कोलारस द्वारा सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिये नामांकन फार्म भरा गया विपक्ष द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिये तालमेल बैठाने के चलते नामांकन फार्म नहीं भरा जिसका लाभ नेहा यादव को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में मिला जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद से सदस्यों का एक -एक कर जिस प्रकार नेहा यादव को समर्थन मिला उससे यह तस्वीर पहले ही साफ हो चुकी थी कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद नेहा यादव को मिलने वाला है इसी बीच भाजपा नेता महेन्द्र यादव द्वारा जब मुख्यमंत्री के समक्ष जिला पंचायत सदस्यों की परेड कराई उसके बाद नेहा यादव के नाम पर आम सहमति पूर्ण रूप से बन चुकी थी जहां एक दिन पूर्व विपक्ष के पास 08 जिला पंचायत सदस्य दिखाई दे रहे थे वहीं अध्यक्ष के लिये आम सहमति बनने के चलते विपक्ष के द्वारा अध्यक्ष पद पर स्वीकृति इस उम्मीद से प्रदान की-कि शायद उपाध्यक्षी उनको मिल जाये किन्तु उपाध्यक्षी के मुकावले में विपक्ष एक वोट बड़ाने में कामयाव तो हुआ किन्तु उपाध्यक्षी विपक्षी सदस्यांें के हाथ से चंद सदस्यों के चलते खिसक गई।
0 comments:
Post a Comment