लोक सेवा केंद्र के कार्यों की समीक्षा आवश्यक, 181 और लोक सेवा जैसी जनहितैषी योजनाएँ वरदान - Kolaras

कोलारस - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार ने लोक सेवा केंद्र और 181 जैसी जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन कर जनता को अच्छे खासे अधिकार दे दिए है खासकर राजस्व समन्धित मामलों में बरती जाने वाली लापरवाही इससे कम हुई है वही ग्रामीण अंचलों के लोगों को इसका खासा लाभ मिल सकता है यदि इसका बरिस्ट अधिकारियों द्वारा सही से निरीक्षण किया जाता रहे जिला स्तर पर होने वाली बैठकों में कागजी तस्वीर के साथ साथ जमीनी समीक्षा से लोक सेवा केंद्र के मामलों की ओर जनता का विस्वास बढ़ना अत्यंत आवश्यक है लोक सेवा केंद्रों पर प्रतिदिन लगने वाली जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति का फीडबैक लिया जाना चाहिए यह देखना अत्यंत आवश्यक है कि विचारधीन मामलों के आदेश तयशुदा समय पर अपलोड होकर जनता तक पहुँच रहे है या नही हालाकि 181 के मामलों को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है जो मामले 181 पर पहुँच रहे हैं उनका त्वरित निराकरण हो रहा है किंतु कुछ विभागों में अधिकारी गलत जबाब देकर इस जनहितैषी योजना को भी खोखला करने में लगे है हालहि में शिबपुरी के एक बरिस्ट बकील और कोलारस के एक पत्रकार के साथ ऐसा छल हो चुका है इस प्रकार लोक सेवा केंद्र और 181 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भाजपा सरकार के हर कार्यकर्ता को आगे आकर सफल बनाना चाहिए ताकि भाजपा सरकार पर जनता का विश्वास कायम हो सके।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म