कोलारस - कोलारस क्षेत्र से लगे मजेरा क्षेत्र के आसपास एक स्लीपर बस गाय से टकराकर पलट गई उक्त घटना में बस में सवार कई यात्री घायल हुये जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार अमदाबाद से कानपुर स्लीपर कल्पना बस जा रही थी जैसे ही वह कोलारस क्षेत्र से लगे मजेरा के आसपास पहुंची तो अचानक सामने से एक गाय आ गई और अचानक गाय सामने आ जाने से चालक अपना संतुलन बस से खो बैठा और बस गाय से टकराकर पलट गई उक्त घटना करीब सुबह 7 बजे के लगभग की बताई जा रही है वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही देहात थाना टीआई विकास यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबूलेंस को बुलवाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया घटना में महेंद्र पाल के पैर में गंभीर चोट आई है वहीं बस पलटने से काफी समय तक सड़क पर जाम लगा रहा उक्त बस को पुलिस के द्वारा क्रेन की मदद से हटवाया गया और सड़क पुनः चालू की गई।
0 comments:
Post a Comment