कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया बदरवास के मतदान केंद्रों का भ्रमण, मास्टर ट्रेनर्स के साथ ली बैठक

रन्नौद और खनियाधाना पहुंच कर लिया जायजा
बदरवास - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मतदान व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रहे हैं। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में नगरीय निकाय बदरवास, रन्नौद और खनियाधाना में चुनाव संपन्न होना है प्रथम चरण का मतदान आज 6 जुलाई को संपन्न होगा मतदान की व्यवस्था को देखने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बदरवास के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंचे वहां मतदान कराने के लिए पहुंची टीम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से काम किया जाए पुलिस बल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए इसके बाद रन्नौद पहुंच कर मतदान केंद्रों का जायजा लिया।इसके बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खनियाधाना पहुंचे और वहां शासकीय उच्चतर विद्यालय खनियाधाना में मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार से जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए पुलिस की टीम से भी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। खनियाधाना में शहर के प्रमुख मार्गों से निकलते हुए भ्रमण किया विदित हो कि प्रथम चरण में बदरवास, रन्नौद और खनियाधाना के 15-15 वार्डों सहित कुल 45 वार्डों में 48 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर आज मतदान संपन्न होगा जबकि इसकी मतगणना 17 जुलाई को की जाएगी।

बदरवास में मास्टर ट्रेनर के साथ ली बैठक 

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बदरवास में जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक रखी मास्टर ट्रेनर को बताया कि उन्हे जो प्रशिक्षण दिया गया है और आयोग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं उसके अनुसार काम करें कहीं कोई तकनीकी समस्या होने पर जानकारी दें उन्होंने मास्टर ट्रेनर से सवाल भी पूछे उन्होंने कहा कि यदि कहीं ईवीएम मशीन खराब होती है तो उसको किस प्रकार बदला जाएगा इसकी क्या प्रक्रिया है इसके बारे में मास्टर ट्रेनर को सही जानकारी होना चाहिए बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्र पर बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे एक मतदाता एक ही केंद्र पर वोट डालेगा यदि किसी का नाम दो जगह सूची में दर्ज हो गया है ऐसी स्थिति में मतदाता एक ही स्थान पर वोट डालेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म