कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय के लोग जब अपने घरों में सोकर उठे तो उन्हें विधुत की कटौती का सामना करना पड़ा विधुत मंडल के कर्मचारी निष्चित समय नहीं बता पा रहे थे जिसके चलते मंगलवार को सुबह 04 बजे से हुई विधुत कटौती रात्रि करीब 08 बजे तक जाकर चालू हुई जिसके चलते मंगलवार को कोलारस के लोग पीने के पानी से लेकर आम समस्याओं को दिन भर परेषान होते देखे गये विधुत मंडल विधुत चालू होने का सही समय नहीं बता पा रहा था लोग जब भी फोन लगाते थोड़ी देर बाद विधुत चालू होने की जानकारी दी जाती देर शाम जेई पवन कुषवाह ने हमारे संवाददाता को बताया कि नगर की विधुत सप्लाई करीब 08 बजे रात्रि को चालू होगी तब जाकर नगर के लोगो ने चैन की सांस ली विधुत विभाग ने बताया कि पावर हाउस पर विधुत उपकरण जल जाने के कारण उसे बदलने में काफी समय लगा जिसके चलते कोलारस में सुबह 04 बजे से बंद हुई विधुत की सप्लाई रात्रि 08 बजे तक जाकर चालू हो सकी लोग मंगलवार को विधुत कटौती के चलते काफी परेषान होते रहे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment