ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश से कोलारस विधनसभा के अंचलों में बिगड़े हालात, पचावली,संगेस्वर,सड़,लालपुर,भड़ोता, घुरवार,सखनोर, पिपरोदा सहित नदी किनारे क्षेत्र हाई अलर्ट पर

पूरा प्रशासन डूब क्षेत्र पर बनाये हुए है अपनी नजर, सुरक्षा के किये इंतजाम

विवेक व्यास कोलारस - गुना, भोपाल सहित ऊपरी हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने से और बड़े बड़े तालाबों में रिसाब होने से सिंध और चम्बल नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है वही लटेरी तालाब फूटने से सिंध में पानी की मात्रा बढ़ गए है वही बदरवास क्षेत्र का 25 करोड़ लागत का  बड़ोखरा तालाब फूटना भी सुर्खियों में बना हुआ है इस तालाब में वरती गई लापरवाही की जांच की जनता मांग उठा रही है जिसमे निर्माण एजेंसी और सब इंजीनियरिंग पर कार्यवाही तय मानी जा रही है।

अधिक जल स्तर बढ़ने से प्रशासनिक अमले को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सक्रियता बड़ा दी है।

खासा नुकसान सिंध किनारे के अंचलों को है कोलारस के नदी किनारे बसे ग्राम पचावली, लालपुर, संगेस्वर, भड़ोता, लगदा, सड़, गोरा, सखनोर में कई जगह पानी भर गया है आवागमन  बंद है वही जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है उक्त भयंकर स्थिति को लेकर सम्पूर्ण प्रशानिक अमला दिन रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काम कर रहा है नदी किनारे पुलिस बल की व्यवस्था कर दी है एसडीएम बृज विहारी श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्क्यू टीम सहित पुलिस और राजस्व विभाग दिन रात काम कर रहा है जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है अभी तक किसी प्रकार की कोई जनहानि नही  हुई है तहसीलदार दिलीप द्विवेदी ने बताया कि सिंध नदी में अधिक बहाव होने से एक आदिवासी बालक सीमेंट में पोल में फंस गया था जिसे सुरक्षित निकल लिया गया जनपद पंचायत सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर भी सरपंच जनप्रतिनिधियों की मदद से ग्रामीण अंचलों में सुविधाओं और सुरक्षा का इंतजाम करने की पहल कर रहे है आगे की स्थिति को देखते हुए एसडीएम बृज विहारी श्रीवास्तव लगातार प्रशासनिक अमले से बैठक कर रहे है और सम्पूर्ण जानकारी जिला कलेक्टर को प्रेषित कर दिशा निर्देश ले रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म