एकतरफा प्यार की सनक ! शादी से इनकार पर युवक ने युवती का गला रेता


मध्यप्रदेश के खंडवा से भी झारखंड जैसी वारदात सामने आई है खंडवा में एक सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर एक युवती का गला रेत दिया युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था।

घटना खंडवा के मूंदी थाना अंतर्गतबांगरदा गांव की है 18 साल की युवती भूरी सोमवार दोपहर के समय घर पर अकेली थी पूरा परिवार पास के गांव में पगड़ी के कार्यक्रम में गया हुआ था घर पर किसी को न देखकर एकतरफा प्यार में पागल कोटवार बबलू युवती के घर में दीवार फांदकर घुस गया उसने धारदार चाकू से युवती का गला रेत दिया खून से लथपथ युवती को तत्काल मूंदी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

लड़की के पिता से हुआ था झगड़ा 

घायल युवती के पिता अमनसिंह ने बताया कि आरोपी कोटवार नशे का आदि है कुछ दिनों पहले ही उसका मेरे से विवाद हुआ था उस वक्त मामला ठंडा हो गया था लेकिन उसने मेरे से बदला लेने के लिए बेटी का गला रेता है वहीं लड़की की बहन ने बताया कि सोमवार को मेरे माता-पिता मौसी के यहां कार्यक्रम में गए थे घर मे मैं और मेरी बहन भूरी मौजूद थी तभी आरोपी अचानक घर में घुसा ओर मेरी बहन भूरी से बोला कि मैं तुझसे से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं मेरी बहन ने मना किया तो गुस्से में उसने मेरी बहन पर हमला कर दिया और भाग गया मेरे चीखने पर आस-पड़ोस के लोग आए, उनकी मदद से हम बहन को मूंदी अस्पातल ले गए। 

आरोपी बबलू पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश की जा रही है युवक की कुछ दिन पहले ही अनुकंपा नौकरी लगी थी वहीं घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बता दें कि झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की को पेट्रोल डाल कर जला दिया था वो लड़की से मोबाइल पर बात करना चाहता था लेकिन जब लड़की ने इनकार कर दिया तो उसने उसे जलाकर मार डाला।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म