कोलारस - कोलारस में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कोलारस एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया उक्त ज्ञापन में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव बैणुगोपाल सांसद सदस्य के आदेषानुसार महगाई, बेरोजगारी तथा आवष्यक वस्तुओं पर में वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार 05 अगस्त को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्षन किया जा रहा है देष में महगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैसे लेकर दाले, कुकिंग ऑयल जैसे जरूरी चीजों की बढती कीमतों ने आम लोगो का जीना मुहाल कर रखा है साथ ही देष में बेरोजगारी की बड़ता स्तर ग्राम एवं शहरों में संगठित क्षेत एवं असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है उक्त ज्ञान देने वालों में रामकुमार यादव, रामकुमार शर्मा, प्रेम नारायण तिवारी, भानू पारीक, नरेन्द्र अवस्थी, गोपाल वघेल, पप्पू आदिवासी, सुन्दर आदिवासी, गीता खटीक, विजय खटीक, इसराईल खांन, मनीष धाकड़, शहजाद खां, राकेष यादव, रामवीर यादव, दीपक षिवहरे, निष्चय श्रोती, हाकम सिंह गुर्जर, मनीष महोनिया, अषोक धाकड, रविन्द्र यादव, लखनसिंह यादव, राजाराम जाटव, धनीराम जाटव, राजू सोनी, नारायण निवोरिया, अंकित त्यागी, रामेष्वर शर्मा, योगेष शर्मा, मयंक शर्मा, उम्मेद जाटव, धर्मेन्द्र जाटव, विक्की सैन, सत्तार खांन आदि लोगो द्वारा कोलारस एसडीएम वृजविहारी लाल श्रीवस्तव को ज्ञान सौपा गया।
Home
कोलारस
कोलारस कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा के नेत्रत्व में महगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment