जनपद पंचायत गठन के बाद प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ
शिवपुरी - जनपद पंचायत अशोकनगर के नवीन जनपद अध्यक्ष व सदस्य निर्वाचित होने के बाद प्रथम सम्मेलन व समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिसमें समस्त सरपंच,जनपद सदस्य उपस्थित हुए.बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गुना-शिवपुरी अशोकनगर के सांसद डॉक्टर के पी यादव उपस्थित रहे बैठक के बाद रोजगार सहायक व पंचायत सचिवों की भी सांसद डॉक्टर के पी यादव ने समीक्षा बैठक की. सर्वप्रथम सांसद डॉ.के पी यादव ने सभी निर्वाचित सरपंच, जनपद सदस्यों को निर्वाचित होने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की. इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि केंद्र व राज्य सरकार जनता के लिए अनेकोनेक योजनाएं चला रही है.जिसका उद्देश्य पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर में बदलाव लाना है. उन योजनाओं का प्रत्येक हितग्राही को पारदर्शिता के साथ लाभ मिले, इसका प्रयास हम सभी को करना है. अब विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रह जानी चाहिए, कोई गांव सड़कों से अछूता ना रहे, प्रत्येक विद्यालय में पीने का स्वच्छ जल व शौचालय की व्यवस्था हो, विद्यालय भवन की उचित व्यवस्था हो इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए अथक परिश्रम करते हुए जन सेवा में लगे हुए हैं ठीक उसी तरह हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी दिन-रात प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की चिंता करते हैं. ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हमारे क्षेत्र के किसी नागरिक को समस्याओं का सामना न करना पड़े.शिक्षा,स्वास्थ्य,आवास और भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति सुनिश्चित हो जो भूमिहीन हो उन्हें चिन्हित करके आवास योजना के तहत घर प्रदान किए जाएं.
प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण - सांसद डॉ केपी यादव
सरपंच व जनपद सदस्यों की बैठक के पश्चात सांसद डॉक्टर के पी यादव ने रोजगार सहायक व पंचायत सचिवों की बैठक ली. तथा उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो सपना है उसको पूर्ण करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण है.आप अपना उत्कृष्ट योगदान दें जिससे कि जनता तक सरकार की हितमूलक योजनाएं आसानी से पहुंच सकें. सरकार जो योजना चलाती है उसके क्रियान्यवन की सर्वाधिक जिम्मेदारी आपकी है. योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर ठीक ढंग से हो. आपकी मेहनत और परिश्रम से ही सरकार निचले स्तर तक अपना कार्य संपादित कर पाती है. जनता को योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. हमारे प्रधानमंत्री जी का मंत्र है:गुड गवर्नेंस, जो कि हम सब के आपसी समन्वय व जनता से सतत संपर्क से ही संभव है. इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि जिसे जहां मेरी जो आवश्यकता लगे मुझे बताएं मैं आपके लिए सदैव उपस्थित हूं। बैठक में जनपद सीईओ आर एस साहू, जनपद प्रतिनिधि प्रताप भान सिंह यादव, पप्पू राती खेड़ा, जिला पंचायत एसीईओ विशाल सिंह, जनपद पंचायत सीईओ सहित जनपद सदस्य, सरपंच एवं रोजगार सहायक, पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment