कोलारस - कोलारस मुख्यालय से महज 4 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम सनवारा के हरे-भरे जंगलों में स्थित हजरत पीर बुरहान साहब की दरगाह पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विषाल मेले का आयोजन किया जा रहा है उक्त मेला गुरुवार 25 अगस्त को भरेगा।
पीर बाबा के मेले में इस बार नागपुर के मशहूर कव्वालो द्वारा कव्वाली के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उक्त मेले में आयोजित कब्बाली के कार्यक्रम का आनंद लेने के लिये कोलारस मुख्यालय से महल 04 किमी की दूरी पर स्थित बुरहान साहब की दरगाह पर गुरूवार को पहुचें और उक्त मेले में कब्बाली का आनंद लें।
0 comments:
Post a Comment