प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जोड़ जाने वाले नामों को तथ आवास योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं होने वाले सामान्य, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हिग्राहियों के लिये आवष्यक सूचना आलोक कुमार सिंह संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण भोपाल मध्यप्रदेष के हस्ताक्षर से जारी आदेष के अनुसार निर्देषों के अनुक्रम में लेख है कि उपरोक्त विषय पर विरतृत निर्देष तथा प्रारूप् भेजे जायेगें तत्पष्चात ही कार्यवाही की जाना है तब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही एवं जानकारी संकलन किये जाने की आवष्यकता नहीं है यानि पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री आवाय योजना में जोड़े जाने वाले नामों की सूची को अभी के लिये विराम दे किया गया है उक्त सूची में नाम जोड़े जाने के लिये अगले आदेष का आवष्यकता होगी तब तक के लिये उक्त आवास योजना में नाम नहीं जोडे जायेंगे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment