कोलारस - मंगलवार से लेकर सोमवार के बीच एक सप्ताह के दौरान त्यौहार एवं अन्य अवकाशों के चलते अनाज मंडियों में अवकाश रहेगा अतः किसान भाई अपनी सफल मंडी में विक्रय करने से पूर्व अवकाश का अवष्य ध्यान रखे तथा अच्छे भाव के लिये किसान 15 अगस्त के बाद यानि की अगले मंगलवार को ही अनाज मंडी में अपनी फसल विक्रय करने आये तो उन्हें लाभ मिल सकता है।
उक्त दिनांकों में अनाज मंडियां रहेंगी बंद - सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 09/08/2022 दिन मंगलवार को मोहर्रम 11/08/2022 को रक्षाबंधन का पर्व , 12/08/2022 को भुजरिया पर्व होने से एवं 13/08/2022 को द्वितीय शनिवार ,14/08/2022 को रविवार तथा 15/08/2022 को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण मंडी डाक नीलामी बन्द रहेगी तो कृषक बंधु दिनाँक 09/08/2022 दिन मंगलवार एवं 11/08/2022 से 15/08/2022 दिन गुरुवार से सोमवार तक अपनी उपज लेकर मण्डी प्रांगण में न आये ।
साथ ही अपने आसपास के किसान भाइयों को भी सूचित करने की कृपा
0 comments:
Post a Comment