शिवपुरी - म.प्र.शासन द्वारा एचआरपी योजना अंतर्गत प्रसव में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर का अयोजन जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र.शासन मातृ मृत्यु में कमी लाने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है। विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को जहां घर से अस्पताल तक लाने के लिए जननी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है वहीं महिला के गर्भधारण करते ही तत्काल पंजीयन और हर हाल में कम से कम दो जांच विशेषज्ञ चिकित्सक से कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत शिवपुरी जिले में उच्च जोखिम वाली ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनका वीपी अधिक या कम रहता हो, जिन्हें शुगर की बीमारी हो, जिनकी ऊँचाई कम हो, जिनका पूर्व प्रसव आपरेशन से हुआ हो, जिन गर्भवतियों में रक्त की कमी हो, उनके लिए प्रत्येक माह की 9 तारीख को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी के साथ अब शासन ने प्रत्येक शुक्रवार को भी विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजन के निर्देश दिए है।
डॉ.एन.एस.चौहान ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन के मार्गदर्शन में कल 26 अगस्त 2022 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन विशेषज्ञों की लगी डयूटी
जिला चिकित्सालय में डॉ.मोना गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाडा में डॉ.अंजना जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास में डॉ.प्रतिज्ञा जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा में डॉ.नीलम अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर में डॉ.स्वाती गोयल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर में डॉ.ब्रजेश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
0 comments:
Post a Comment