-पुलिस प्रकरण के विरोध में एसडीएम को सौपा ज्ञापन
कोलारस-हालहि सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश संयोजक और शिवपुरी नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति रामजी व्यास पर आईटी एक्ट की धाराओं के तहत पुलिस प्रकरण दर्ज किया गया हालांकि व्यास द्वारा अपनी फेसबुक पर विना नाम लिए जो टिप्पणी की है उसे कोई भी गैर जिम्मेदाराना नही मान रहा है साथ ही व्यास का कहना है कि उनका फ़ेसबुक एकाउंट हैक हो गया था इन सबके बाद भी चिन्हित नेताओं द्वारा उन्हें नगर पालिका चुनाव से ही निशाना बनाया जा रहा है।
रामजी व्यास पर पुलिस द्वारा प्रथमिकी दर्ज होने के कारण उनके समर्थकों में खासा रोश व्याप्त-
पुलिस प्रकरण के विरोध में गुरुवार को ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने एसडीएम कार्यालय पहुँचक इस बाबत एक ज्ञापन दिया कि व्यास पर जो प्रकरण दर्ज किया है उसको जाँच कर वापस लिया जाए अन्यथा आगमी समय मैं उक्त विरोध पूरे मध्य्प्रदेश में ब्राह्मण समाज द्वारा किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में गोपाल गौड़,हरीश भार्गव,मुकेश गौड़,सुनील गौड़,एडवोकेट विवेक व्यास,राहुल शर्मा ,राजू भार्गव सहित अनेक लोग शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment