मध्य प्रदेश के मुरैना में एक पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है जमीन का नामांतरण कराने के बदले उसने यह रकम मांगी थी।
जानकारी के अनुसार गंजरामपुर के किसान भगवान सिंह ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि जमीन नामांतरण कराने के लिए वह पटवारी अरुण दंडौतिया से मिला था पटवारी पहले उससे सात हजार रुपये मांग रहा था जब किसान ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही तो पटवारी ने पांच हजार रुपये देने की बात कही किसान के और कम करने की बात पर साढ़े तीन हजार रुपये में बात तय हुई किसान ने फिर लोाकायुक्त को शिकायत कर दी।
Tags
mp