मध्य प्रदेश के जबलपुर में मामूली सी बात पर हत्या का मामला सामने आया है। चाय के पैसे नहीं देने पर दुकानदार और नामी बदमाश के बीच विवाद हो गया और दुकानदार ने बदमाश को चाकू घोंप दिया। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत गाजी नगर का है पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में चाय दुकानदाकर मुकद्दर को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि रफी नामक बदमाश अक्सर उसकी दुकान पर आता था कई बार आधे-अधूरे पैसे चुकाता था इस बात पर बहस भी हो चुकी है।
बुधवार को भी रफी उसकी दुकान पर आया था। उसने चाय-नाश्ता किया और बिना पैसे दिए जाने लगा। जब मैंने उसे पैसे देने का कहा तो वो बिगड़ गया और गाली-गलौज करने लगा। जब मैंने मना किया तो वो मारपीट पर उतारू हो गया। इसी विवाद में मैंने गुस्से में उसे चाकू मार दिया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय रफी की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Tags
mp