महिला को सांप ने काटा, जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले रन्नौद नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले एक कुशवाह परिवार में आज दोपहर के समय महिला को जहरीला सर्प ने काट लिया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जानकारी अनुसार उक्त महिला पिछोर रोड़ पर अपने खेत पर बने घर में काम कर रही थी लोगो ने बताया है कि पिछले करीब 15 दिन से सर्प उसमें रह रहा था लोगों की भ्रांतियों के वजह से उसको मारा नहीं गया था देवता है लेकिन आज उस देवता ने उस घर की महिला रचना पत्नी सुरेश कुशवाहा 29 को डस लिया उक्त महिला को परिजन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आ रहे थे रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया बताया गया कि सर्प को ग्रामीणों ने मारने नहीं दिया रचना का परिवार अपने पालन पोषण के लिए नगर में से अपने खेत पर घर बना कर रहता था रचना अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई है खबर से पूरे नगर में शोक फैल गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म