चल समारोह के साथ मनाई गई जन्माष्टमी रात में जन्मे नन्द के लाल

शीलकुमार यादव बदरवास - बदरवास में हर बर्ष की भांति इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन रखा गया जिसमें बदरवास और आसपास के लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बदरवास में राधा कृष्ण मंदिर पर शुक्रवार सुबह से ही भजन कीर्तन प्रारंभ हो गया था जो शाम तक चलता रहा उसके बाद शाम को राधा कृष्ण का चल समारोह निकलना सुरु किया जो राधा कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर में आरा मशीन से चलकर नगर के मुख्य मार्ग में जगह जगह लोगो प्रसाद वितरण कर जुलूस का स्वागत किया लोगों ने भगवान के रथ को अपने घरों पर रोककर उनकी पूजा अर्चना की यह चल समारोह आतिशी डोल लगाडो के साथ निकला गया जिसमें एक रथ में श्रीकृष्ण राधा बिराजमान होकर नगर में घर घर उनकी पूजा की गई। चल समारोह शाम 6 बजे श्री कृष्ण मंदिर  से निकलकर रात पूरे नगर में होते हुए रात 11 बजे श्री राधा बल्लभ मंदिर पहुचा उसके बाद रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म