कोलारस - बीते 03 दिनों से विदिशा-अशोकनगर जिलों में हो रही वारिश के चलते सिंध नदी उफान पर है जहां रविवार को सिंध नदी घुरवार पुल के ऊपर से वह रही थी वहीं सोमवार को बदरवास से एजवारा जाने वाले मार्ग में सढ़ पुल से भी ऊपर से सिंध का पानी निकलने के कारण बदरवास से खतौरा जाने वाले दोनो मार्ग बंद रहे इसी क्रम में पचावली गांव से होकर बने नये पुल से तो पानी नीचे रहा किन्तु इसी के पास पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण आबागमन बंद रहा कुछ छोटे बाहन रपटे के ऊपर से रिक्स लेकर बाहन निकालते देखे गये कुल मिलाकर सोमवार की दोपहर उपरांत सिंध का रौद्र रूप इस बार की वारिष में पहली बार देखने को मिला जहां सढ़ घाट के पुल के ऊपर से सिंध का पानी वहता हुआ दिखा सिंध के विक्राल रूप से सिंध किनारे के गांवों में पानी भर जाने से काफी लोग सोमवार को परेशान होते देखे गये सिंध के पचावली नवीन पुल को छोड़कर परगने के अन्य सभी पुल नदी में डूवे हुये देखे गये जबकि पचावली में भी पुलिया के ऊपर पानी आ जाने से पचावली मार्ग भी सोमवार की शाम को बांधित रहा।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment