हनुमान जी महाराज साक्षात भोलेनाथ हैं - बृजभूषण महाराज


शिवपुरी - शिवपुरी शहर के श्री राम कॉलोनी में स्थित काली माता मंदिर पर चल रहे शिव पुराण के छठवें दिन आचार्य बृज भूषण महाराज ने बताया कि हनुमान जी महाराज साक्षात भगवान शिव हैं एवं उन्होंने भगवान श्री राम के कार्य करने के लिए ही हनुमान रूप में अवतार लिया कलयुग में हनुमान जी महाराज का प्रताप है हनुमान जी महाराज भगवान शिव जी के तेज से उत्पन्न हैं और माता अंजनी के गर्भ में आ करके उन्होंने अवतार लिया है हनुमान जी महाराज चिरंजीव हैं एवं कलयुग में अपने भक्तों का कष्ट दूर करते हैं एवं उनको संकटों से बचाते हैं आचार्य जी ने शिव महापुराण के दौरान भगवान शिव जी ने जिस प्रकार त्रिपुरासुर का वध किया वह कथा श्रवण करवाई इसके बाद आचार्य जी ने सुंदर जालंधर एवं वृन्दा का पावन प्रसंग सुनाया और इसके बाद में शंख चूड एवं तुलसी के पावन प्रसंग को श्रवण कराया आचार्य जी ने बताया कि मनुष्य को सदैव ही धर्म का मार्ग अपनाना चाहिए जिससे कि आगे चलकर के उसका भविष्य पतित ना हो इस कथा का आयोजन राजकुमार शर्मा करवा रहे हैं यह कथा 11 अगस्त तक होगी एवं कथा का समय 1:00 से सायं 5:00 बजे तक रखा गया है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म