शिवपुरी - आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर-घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को ग्वालियर बाईपास पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा यातायात नियमों का पालन कर रहे लोगों को उपहार स्वरूप तिरंगा झंडा दिया गया विशेषकर जो हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर यातायात के नियमों का पालन कर रहे थे, उन्हें तिरंगा झंडा वितरित किया गया।
इस मौके पर एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, टीआई कोतवाली सुनील खेमरिया, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार अरुण जादौन, सूबेदार प्रियंका घोष, एसआई दीपक पालिया उपस्थित थे।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं आम नागरिकों द्वारा भारत माता की जय, बंदे मातरम, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा जैसे नारे गुंजायमान किए।
0 comments:
Post a Comment