श्री नायर के दुःखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त

कोलारस - सूरज नायर के पूज्य पिताजी एवं कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्सर सीता नायर के पति श्री राधा कृष्ण नायर जी का हृदयाघात से आकस्मिक दुःखद निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा 30 अगस्त मंगलवार को सुबह 08 बजे अपने निज निवास कोलारस स्वस्थ्य केन्द्र केम्पस से भडोता मार्ग स्थित मुक्तिधाम के लिये निकाली जायेगी श्री नायर के दुःखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त।

शोक व्यक्त करने वालों में - महेन्द्र यादव, भरत सिंह चौहान, रविन्द्र षिवहरे, रामेष्वर भार्गव, रामस्वरूप रिझारी, सुमित यादव, हरीष भार्गव, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. आनंद जैन, डॉ. अभिषेक राजपूत, शीलकुमार यादव, विषोक व्यास, राजेन्द्र धाकड़, दिनेष गुप्ता, डॉ. राजेष भार्गव, राजकुमार भार्गव, हरिषंकर चौवे, अनिल भार्गव, प्रहलाद यादव, षिवकुमार चौहान, विवेक व्यास, जगदीष भट्ट, गोपाल गुढ़ा वाले, विपिन खैमरिया, गोलू व्यास, प्रदीप गौड़, अरूण भार्गव, गोलू गुढ़ा वाले, गोपाल कवीरपंथी, राहुल जैन, भानू जाट, जगपाल सिंह राजावत, रोहित गर्ग, सुनिल विजरौनी वाले, मनोज जैन, सतेन्द्र जाट, रिसव जैन, सुषील काले, राहुल शर्मा, मोनू प्रधान, शाकिर खान, अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, मनोज षिवहरे, इमरान खान, संजू शर्मा, रोहित वैष्णव, अंकेष कुषवाह सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म