अशोकनगर - अशोक नगर में 19 सितंबर से 25 सितंबर के मध्य विश्व विख्यात परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा तर्पण श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है कथा कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर सहित क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, सैकड़ों कार्यकर्ता दिन-रात परिश्रम करके लोगों को कथा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं,प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग्स-बैनर आदि अनेक स्थानों पर लगाए गए हैं प्रचार वाहन द्वारा भी गुना - अशोकनगर - शिवपुरी में प्रचार प्रसार किया जा रहा है कार्यक्रम स्थल नवीन मंडी प्रांगण में वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है, कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।
कथा कार्यक्रम से पूर्व नगर में एक भव्य कलश यात्रा 18 सितंबर को निकाली जाएगी इसके बारे में जानकारी देते हुए डॉ अनुराधा यादव ने बताया कि कलश यात्रा 18 सितंबर को दोपहर 2रू00 बजे श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर पुराना बाजार से प्रारंभ होगी जो प्रोसेशन रोड,सुराना चौराहा,बजरिया मोहल्ला,इंदिरा पार्क,मोहरी कंप्यूटर,सुभाष गंज- रामलीला मंच होते हुए स्टेशन रोड गांधी पार्क से श्री तार वाले बालाजी पर समाप्त होगी श्रीमती यादव ने समस्त श्री कृष्ण उत्सव समिति की ओर से नगर व क्षेत्र वासियों को कलश यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है उल्लेखनीय है कि कलश यात्रा में महाराष्ट्र से 40 सदस्य ढोल ताशा बैंड दल भी सम्मिलित होगा जो कि आकर्षण का केंद्र रहेगा कलश यात्रा को लेकर नगर वासियों में खासा उत्साह का वातावरण है अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार,पुष्प वर्षा आदि के कार्यक्रमों की तैयारियां की जा चुकी हैं समिति ने माताओं बहनों से पीली साड़ी पहनकर कलश यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
