कोलारस - वीर अहीर निर्माण सेना के युवा ब्लॉक अध्यक्ष बने सूरज यादव ( कोलारस) शिवपुरी वीर अहीर निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी तेज बहादुर यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव सेसई ज़िला अध्यक्ष जसरथ यादव की सहमति पर सूरज यादव को युवा ब्लॉक अध्यक्ष कोलारस बनाया गया सूरज यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि वीर अहीर निर्माण सेना ने यदुकुल के विकास हेतु संगठन का गठन किया है साथ ही जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यादव की योग्यता एवं समाज के प्रति जागरूकता को देखते हुए उन्हें पद पर मनोनीत किया गया है सूरज यादव से उपयुक्त पद की गरिमा का पालन करने एवं समाज के लोगों का विकास एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण में सहयोग करने की बात कही यादव को ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर लोगो ने बधाई दी।
Tags
Kolaras
