बदरवास - हराभरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के युवामोर्चा ने 17 सितम्बर को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पौधरोपण कर मनाया। युवामोर्चा के चेतन शर्मा, शिवम शर्मा, दीपू ग्वाल, संजीव यादव आदि ने बताया की 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत युवामोर्चा जिला अध्यक्ष नवनीत सेन के नेतृत्व में युवा मोर्चा के सदस्यों ने सीएम राईज स्कूल में पहुंचकर पौधरोपण किया व संरक्षण के लिए स्कूल परिसर को जिम्मेदारी सौंपी। युवामोर्चा के सदस्यों ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है की प्रकृति को बचाना है तो सभी मिलकर एक पौधा जरूर लगाऐं।
इनका कह्ना है - प्रकृति को बचाना है तो पेड़ पौधों का संरक्षण जरूरी है, जीवन दायनी गैस ऑक्सीजन भी हमे पेड़ों से मिलती है - आकाश खटीक युवामोर्चा जिला मंत्री भाजपा
हरियाली और खुशहाली के लिए प्रकृति का सबसे अनमोल गहना पेड़ पौधे है इन्हे सहज कर रखे और एक पौधा जरूर लगाएं- गौ सेवा समिति चरण सेवक हेमंत ग्वाल बदरवास
Tags
badarwas
