राष्ट्रीय पोषण माह शिविर के कार्यक्रम का आज विधिवत शुभारंभ हुआ


शीलकुमार यादव बदरवास  -  विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह शिविर का विधिवत शुभारंभ आज जनपद पंचायत बदरवास के सभागार में सम्मानिय जनप्रतिनिधि नगरपरिषद उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव एवं बार्ड पार्षद सीमा दिलीप चौधरी की उपस्थिति में सर्व प्रथम सरस्वती मां के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर कन्याओं का फूल माला एवं तिलक लगा कर फल दे कर पूजन किया गया l

यह राष्ट्रीय कार्यक्रम महिला बाल विकास के साथ-साथ अन्य विभागों के समन्वय से विभिन्न गतिविधियों जैसे पोषण रैली पोषण प्रसाद, पोषण शिक्षा एवं जागरूकता,  पोषण पंचायत व पोषण मटका एनीमिया प्रबंधन स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता आदि के साथ प्रत्येक परियोजना एवं आंगनवाड़ी केंद्र स्तर एवं पंचायत स्तर पर पूरे महा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र यादव के द्वारा की गई वार्ड नंबर 1 से पार्षद श्रीमती सीमा दिलीप चौधरी, कार्यक्रम में महिला बाल विकास बदरवास की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती रजनी तोमर,  महिला बाल विकास विभाग के सभापति राहुल जाट उर्फ सोनू वार्ड नंबर 6 पार्षद,कार्यक्रम का मंच संचालन विजय शर्मा भाजपा मीडिया प्रभारी बदरवास के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित घनश्याम श्रीवास्तव समाजसेवी एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष, शील कुमार यादव पत्रकार, देवेन्द्र शर्मा, मोनू चतुर्वेदी,वाहिद खान आदी, समस्त महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहीं अ

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को महिला बाल विकास विभाग की तरफ से शुल्प आहार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित पर्यवेक्षक श्रीमती हरभन कौर के द्वारा उपरोक्त भाषण में खुद के विभाग के साथ-साथ पूरे ब्लॉक को मक्कार कहा गया इनके द्वारा कार्यक्रम में कहा गया कि मैं पहले मक्कार नहीं थी लेकिन जब से बदरवास महिला बाल विकास में आई हूं सब को देखकर मैं भी मक्कार हो गई हूं क्योंकि यह पूरा ब्लॉक ही मक्कारों का है यह यहां कोई काम करना ही नहीं चाहता इस बात पर वहां उपस्थित जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि आपने तो पूरे ब्लॉक ही मक्कार बता दिया है इस पर उन्होंने कहा मैं मेरे शब्दों पर क्षमा चाहती हूं मैंने तो सिर्फ मेरे महिला बाल विकास विभाग बदरवास को मक्कार कह रही थी यहां मेरे ओफिस से लेकर  सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी साहिका काम के प्रति मक्कारी मारती  है कोई काम करना नहीं चाहता पूर्व में भी ऐसी कई कार्यक्रमों में श्रीमती कौर द्वारा ऐसे बेतुके बयान दिए गए हैं इन्हीं बयानों के चलते एक कार्यक्रम में जिला महोदय द्वारा ज्यादा ना बोलने की हिदायत भी दी गई थी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म