व्यवसायी ओमप्रकाश राठौर के पूज्य पिताजी का दुःखद निधन - kolaras


कोलारस - कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों तक अपनी सेवाएं दी कंपाउंडर के पद पर पदस्थ रहे कोलारस में ही रिटायर हुए हंसमुख मिलनसार प्रवृति के थे ओमप्रकाष राठौर, बृजमोहन राठौर, बृजेष राठौर के पूज्य पिताजी श्री बाबूलाल राठौर का दुःखद निधन यह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये है इनकी अंतिम यात्रा बड़े बेटे ओमप्रकाश राठौर के निज निवास शिवपुरी से मुक्ति धाम के लिये निकाली गई श्री राठौर के दुःखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त।

शोक व्यक्त करने वालों में - महेन्द्र यादव, भरत सिंह चौहान, रविन्द्र षिवहरे, रामेष्वर भार्गव, रामस्वरूप रिझारी, सुमित यादव, हरीष भार्गव, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. आनंद जैन, डॉ. अभिषेक राजपूत, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, राजेन्द्र धाकड़, दिनेष गुप्ता, डॉ. राजेष भार्गव, राजकुमार भार्गव, हरिशंकर चौवे, अनिल भार्गव, प्रहलाद यादव, शिवकुमार चौहान, विवेक व्यास, जगदीश भट्ट, गोपाल गुढ़ा वाले, विपिन खैमरिया, गोलू व्यास, प्रदीप गौड़, अरूण भार्गव, गोलू गुढ़ा वाले, गोपाल कवीरपंथी, राहुल जैन, भानू जाट, जगपाल सिंह राजावत, रोहित गर्ग, सुनिल विजरौनी वाले, मनोज जैन, सतेन्द्र जाट, रिसव जैन, सुशील काले, राहुल शर्मा, मोनू प्रधान, शाकिर खान, अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, मनोज षिवहरे, इमरान खान, संजू शर्मा, रोहित वैष्णव, अंकेश कुशवाह सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म